
भोपाल: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए भारतीय रेलवे 5 मई से सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किन स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरेगी, इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा। आपको बता दें कि 1 मई से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं. इसके बाद सभी घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कब चलेगी
आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 04212/04211 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train 2025) चलाई जा रही है. जो बीना, रानी कमलापति (आरकेएमपी) और इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।
सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सुल्तानपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस का शेड्यूल
ट्रेन संख्या रूट संचालन की अवधि दिन समय
- 04212 सुल्तानपुर → लोकमान्य तिलक टर्मिनस 5 मई से 23 जून तक प्रत्येक रविवार को सुबह 4:00 बजे सुल्तानपुर से प्रस्थान
- 04211 लोकमान्य तिलक टर्मिनस → सुल्तानपुर 6 मई से 24 जून प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4:35 बजे प्रस्थान
मुख्य पड़ाव एवं समय:
04212 सुल्तानपुर → लोकमान्य तिलक टर्मिनस
- बीना शाम 5:30 बजे
- रानी कमलापति रात्रि 8:00 बजे
- इटारसी 10:20 बजे
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (अगले दिन) दोपहर 2:00 बजे
- 04211 लोकमान्य तिलक टर्मिनस → सुल्तानपुर (विवरण रोकें (नहीं दिया गया है, लेकिन यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलेगी)