हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति के चंद्रा नदी में झारखंड के दो युवक डूब गए. स्थानीय गोताखोर नदी में दोनों की तलाश कर रहे हैं. रांची के दो दोस्त एग्जाम समाप्त होने के बाद मौज मस्ती के इरादे से हिमाचल टूर पर गए थे. दोनों दोस्त लाहुल स्पीति के सिस्सू घूमने गए थे. इसी दौरान सिस्सू के चंद्रा नदी में ये हादसा हुआ. दोनों युवकों की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रांची के रातू थाना क्षेत्र के जखराटांड़ का रहने वाला अमर कुमार और अलकापुरी का रहने वाला समर्थ परीक्षा समाप्त होने के बाद कुल्लू- मनाली टूर पर गए थे. दोनों को कहां पता था कि यह टूर उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी. दोनों दोस्त लाहुल स्पीति के प्रमुख पर्यटक स्थल सिस्सू घूमने गए थे. इसी दौरान चंद्रा नदी पर बने पुल पर खड़े होकर मस्ती कर रही थे. तभी अमर कुमार का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया.

दोनों नदी में डूब गए
अमर को बचाने के लिए उसका दोस्त समर्थ ने नदी में छलांग लगा दी. दोनों नदी की तेज धार में डूब गए. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केलांग थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों की तलाश शुरू की है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जबतक दोनों के शव मिल नहीं जाते, तबतक मौत की बात कहना ठीक नहीं है.

इधर जैसे ही दोनों परिवारों को यह सूचना मिली, कोहराम मच गया. दोनों ही परिवार के लोग हिमाचल के लिए झारखंड से रवाना हो गए हैं. इस घटना से पहले झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित रीमिक्स वाटरफॉल में दोस्तों के साथ मस्ती करना दो युवकों को इस कदर भारी पड़ा कि दोनों को जान गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. नहाने के क्रम में रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार महुआटोली के महेंद्र तिर्की के बेटे रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के बेटे जेम्स जुनास संगा की मौत हो गयी थी.