
विशाखापट्टनम : चक्रवाती तूफान हुदहुद आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तट से 10:30 से 11:30 के बीच बजे टकराएगा। तूफान के तट से टकराते वक्त उसकी रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा के करीब होने की आशंका है। विशाखापट्टनम में तेज बारिश जारी है, साथ ही तूफानी हवाएं भी चल रही हैं। सड़कों पर पेड़ उखड़े पड़े हैं, होर्डिंग से सड़कें पटी हुई हैं।
तूफान के मद्देनजर आंध्र और ओडिशा के इलाकों से 3 लाख 91 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। आंध्र के पांच जिलों - श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, ईस्ट गोदावरी और वेस्ट गोदावरी के 396 गांवों पर तूफान का खतरा है। रेल और सड़क मार्ग को आंशिक नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
हुदहुद के खतरे से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। इन टीमों में 1600 से ज्यादा बचावकर्मी और नौकाएं शामिल हैं। राहत और बचाव के लिए 54 नाव तैयार हैं, जिनमें से 30 नौसेना की हैं। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया है।
रेलवे ने सुरक्षा के मुद्देनजर भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम के बीच 40 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और कई अन्य ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। पूर्व तटीय रेलवे ने चक्रवातीय तूफान और भारी बारिश से पैदा होने वाली संभावित स्थिति के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की हैं। भुवनेश्वर स्थित मुख्यालय में 24 घंटे काम करने वाला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। विशाखापट्टनम, खुर्दा रोड और संबलपुर के डिविजनल मुख्यालय में भी ऐसे प्रकोष्ठ बनाए गए हैं।