मुंबई : वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.3 फीसदी बढ़कर 3096 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2886 करोड़ रुपये रहा था।
इंफोसिस ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही इंफोसिस ने 1 के बदले 1 शेयर बोनस में देने का ऐलान किया है। इंफोसिस का बोनस एडीआर शेयरधारकों के लिए भी लागू होगा। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2015 के लिए आय में 7-9 फीसदी की बढ़ोतरी का गाइडेंस बरकरार रखा है।
वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 4.5 फीसदी बढ़कर 13342 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में इंफोसिस की आय 12770 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 213.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 220.1 करोड़ डॉलर रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट 3211 करोड़ रुपये से बढ़कर 3483 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 25.14 फीसदी से बढ़कर 26.1 फीसदी रहा।
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंफोसिस के नॉर्थ अमेरिकी कारोबार की ग्रोथ 3.1 फीसदी बढ़ी है। यूरोपीय कारोबार की ग्रोथ 4.2 फीसदी बढ़ी है, लेकिन भारतीय कारोबार की ग्रोथ 5.1 फीसदी घटी है।
इंफोसिसः मुनाफा 7.3% बढ़ा, आय 4.5% बढ़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय