बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक लेस्बियन बहू अपनी सास से ही इश्क लड़ा बैठी। वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए सास को मजबूर करने लगी। महिला अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक की मांग कर रही है।
सास अपनी लेस्बियन बहू की शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची। सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लेस्बियन बहू से पीड़ित सास का है। दावा है की बुलंदशहर में एक बहू को अपनी सास से प्यार हो गया। अब बहू अपनी सास को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही है। पति ने आपत्ति की तो उसे झूठे केस और जान से मारने की धमकी दी। वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है। उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके। वहीं मायके वालों ने कहा कि अब ये लड़की आप लोगों की टेंशन है आप ही इसे संभालो।
लेस्बियन बहू पति के साथ नहीं रहना चाहती, तलाक की मांग कर रही
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय