जयपुर । राजस्थान के भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र में एक खेत में लगी आग से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई खेत से गुजर रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग होना आग का कारण बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका घटना मंगरोप थाना क्षेत्र के सियार गांव की है. सियार निवासी रतनलाल जाट के दस बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग खेत में फैल गई, जिससे खेत में खड़ी सारी फसल जलकर राख हो गई। आग से निकलता धुंआ देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से फायरब्रिगेड कर्मियों ने करीब दो से ढाई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास के खेतों में कटी हुई फसल और खाखला पड़ा हुआ था, जिसे काफी नुकसान पहुंच सकता था. रामीण संजय वैष्णव ने बताया कि उसका खेत भी समीप में है, जिससे उसके खेत में पड़ा करीब दो गाड़ी खाखला जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया. प्रथमदृष्टया खेत से गुजर रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग होना आग लगने का मना जा रहा है. खेत मालिक के अनुसार, खेत में जली फसल का बाजार भाव करीब 2 लाख रुपये बीघा था. इतने बड़े नुकसान से परिवार में मायूसी छा गई है. फिलहाल पुलिस खेत में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है।
खेत में लगी भीषण आग,10 बीघा फसल जलकर खाक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय