भोपाल । लोकसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस का प्रचार अभियान जारी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिंड व दो मई को प्रियंका गांधी मुरैना जिले में रोड शो करेंगीं। यह जानकारी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी सुभाषिणी शरद यादव ने दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्वालियर में किसी नेता का कार्यक्रम नहीं बना है। अंचल में पार्टी के दो बड़े नेता आ रहे हैं। इस रोड-शो व सभा का प्रभाव लोकसभा की चारों सीटों पर होगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में पूरा संगठन लगा हुआ है और फिर कुछ समय पहले ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा ग्वालियर से निकली थी। ईवीएम से चुनाव कराने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वैलेट पेपर पर देश में चुनाव होना जरूरी है।इलेक्ट्रोरल बांड भी केंद्र सरकार लाई थी। इसमें भी बड़ा गोलमाल है।विरासत टैक्स पर सुभाषिणी का कहना है कि विरोधी दल भ्रम फैलाने में माहिर है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में इसका कोई उल्लेख नहीं है।
राहुल भिंड में, प्रियंका मुरैना करेंगी रोड शो
आपके विचार
पाठको की राय