लखनऊ । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। लोकसभा चुनाव की गर्मी के बीच चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं मीडिया से मुद्दे पर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इंडिया गंठबधन को हमे मजबूत करना है। इंडिया में समाजवादी पार्टी भी और कांग्रेस भी और इस गठबंधन से हमारी बातचीत चाल रही है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़ने पर कहा था कि वह सपा छोड़कर कब गए थे। इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत जारी है। स्वामी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात चल रही है। बीजेपी को हराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
फिर पलटी मार सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य !
आपके विचार
पाठको की राय