उतार-चढ़ाव के बीच आज इस महीने के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाज़ार का मिलाजुला रुख रहा। सेंसेक्स आज जहां लाल निशान पर बंद हुआ तो निफ़्टी हरे निशान पर। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 63 अंकों के नुकसान के साथ 48,718 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ़्टी 3 अंक ऊपर 14,634 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन को सर्वाधिक 4 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, एचयूएल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी आदि शेयर लाभ में रहे।
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार, ''वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद शेयर बाजार दिन के न्यूनतम स्तर से ऊपर आया। बैंकों और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) की ऋण वसूली और संपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव रहा। हालांकि, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में लगातार कोविड संक्रमण के ममले ऊंचा बने रहने से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ रहा है। दूसरी तरफ कंपनियो के बेहतर तिमाही परिणाम के साथ सकारात्मक प्रबंधन टिप्पणियों से बाजार को समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,13,642 पहुंच गयी जो रविवार को 33,49,644 थी।
सुबह का हाल
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 426.35 अंकों के नुकसान के साथ 48,356.01 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ किया। निफ्टी आज 14,481.05 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 185 अंक टूटकर 14445 पर और सेंसेक्स 697.13 अंक लुढ़क कर 48,085.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डी, नेस्ले, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़ बाकी स्टॉक्स लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सिप्ला और ब्रिटानिया प्रमुख हैं, जबकि टाइटन, उसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस नुकसान के साथ टॉप लूजर की लिस्ट में थे।