श्रीगंगानगर । राजस्थान के सीमयी जिले श्रीगंगानगर में जिला मुख्यालय के जवाहर नगर सेक्टर में एक अज्ञात शख्स ने पार्क में डॉगी के 6 पिल्लों को जिंदा जला डाला। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पशु प्रेमियों का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने इस संबंध में थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार यह हदृय विदारक घटना जवाहर नगर सेक्टर 1 के पार्क शिव वाटिका में बीते 1 मार्च को दोपहर में हुई बताई जा रही है। पार्क में आग धधकने के बाद लोग वहां पहुंचे तो राख में डॉगी के पिल्ले जले हुए मिले।
इस पर लोगों ने वहां के फोटाग्राफ्स लिए और वीडियो बना लिए। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस पर एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना नजर आ गई। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि पार्क में अचानक आग धधकती हुई नजर आ रही है। इससे जाहिर हो रहा है कि वहां कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है। उसके बाद आरोपी मौके से तुरंत ही फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आग की ऊंची ऊंची लपटें भी उठती हुई देखी जा सकती हैं। स्थानीय पशु प्रेमियों की शिकायत पर श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि नवजात पिल्लों को जला दिए जाने की घटना जान-बूझकर की गई है या कचरा जलाने के दौरान नवजात पिल्ले आग की भेंट चढ़ गए हैं। बहरहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
श्रीगंगानगर में डॉगी के 6 पिल्लों को जिंदा जलाया...
आपके विचार
पाठको की राय