मुंडलापुरा या खड़ेतिया गांव में रुकेंगे, अंतिम निर्णय राहुल की सुरक्षा टीम लेगी
भोपाल । 2 मार्च से प्रदेश में शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारी अब गति पकडऩे लगी है। 5 मार्च को राहुल गांधी उज्जैन में रहेंगे। उनके ठहरने के लिए उज्जैन के पास ही दो गांव का चयन किया गया है, जिस पर अंतिम मुहर उनकी सुरक्षा टीम लगाएगी। इसी दिन राहुल गांधी का रोड शो भी होगा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना और ग्वालियर में रहेगी तो 3 मार्च को ग्वालियर में दोपहर के बाद यह यात्रा शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेगी। 4 मार्च को गुना में रोड शो रखा गया है। इसके साथ ही राजगढ़ में भी एक नुक्कड़ सभा होगी। राहुल गांधी शाजापुर होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे और वहां महाकाल के दर्शन करेंगे। यहीं वे रात्रि विश्राम करेंगे। चूंकि राहुल गांधी के साथ अन्य वाहन भी व्यवस्था में लगे रहते हैं, इसलिए उन्हें शहर के बाहर ही खड़ा करना होगा। इसको लेकर कल एक बैठक भी हुई। इस बैठक में उज्जैन से बडऩगर रोड पर दो गांव का चयन किया गया है। दोनों ही गांव उज्जैन की सीमा से लगे हुए हैं, जिसमें एक मुंडलापूरा और दूसरा गांव खड़ेतिया है। दोनों ही मुख्य शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर हैं। यहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इसको लेकर आवास समिति के सदस्यों ने भी कल गांव का दौरा किया है। 26 फरवरी को होने वाली बैठक में तय किया जाएगा कि कौन सा गांव सुरक्षित रहेगा। इस बैठक में राहुल गांधी की सुरक्षा टीम के लोग भी आ सकते हैं। आवास समिति इंदौर से लिए गए कांग्रेस नेता ओम सिलावट ने बताया कि राहुल गांधी जहां ठहरेंगे, वहां आसपास दूसरे किसी नेता का कैंप नहीं होगा। जगह भी लंबी-चौड़ी चाहिए, इसलिए इन दोनों गांव का चयन किया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर राहुल गांधी की सुरक्षा टीम को भेजी गई है। राहुल गांधी इसी दिन शाम को उज्जैन में रोड शो भी करेंगे और दूसरे दिन सुबह धार में विशिष्ट लोगों से मुलाकात के बाद 1 बजे बदनावर में सभा भी करेंगे। यह यात्रा रतलाम होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रवेश करेगी। 5 दिनों की यात्रा का शेड्यूल फाइनल होने के बाद अब अब प्रदेश में इसकी तैयारियां जोर पकडऩे लगी हैं।