शहडोल । ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहटा में घर के सार में बंधी आधा सैकड़ा भेड़ और बकरियां चोरी हुई थी। चोरों को आखिरकार पखवाड़ा भर बाद ब्योहारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राजकुमार पिता अमोले रैदास, बृजेन्द्र रैदास पिता समयलाल रैदास, रोहणी रैदास पिता रामधनी रैदास, महेश प्रसाद पिता भोला प्रसाद रैदास, बाल गोविन्द पिता विश्वनाथ रैदास, संतोष पिता विष्णु रैदास और उदयभान पिता धनकू रैदास सभी निवासी ग्राम लपरी थाना सीधी शामिल हैं।बता दें कि चोरी की घटना में उपयोग की गई पिकअप वाहन एवं चालक अभी फरार हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताया कि 43 नग बकरी और दो नग भेड़ सहित कुल 96 हजार रुपये में केशवाही बाजार में बेचा था। इसमें से 43 हजार, 630 रुपये आरोपियों के पास से बरामद किया गया है और शेष राशि खर्च कर दी गई है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
25 दिसंबर 2023 को फरियादी गोरेलाल पाल पिता पतिया पाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पथरहटा थाना ब्योहारी में मौखिक रिपोर्ट लेख कराया। 15 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे भेड़ एवं बकरा को जंगल की तरफ ले गया था। शाम को घर वापस लाकर घर के बगल में बने सार में बांध दिया था। रात करीब दो बजे गोरेलाल की भाभी श्यामकली उठकर देखी तो भेड़ बकरी नहीं थी। आवाज देकर उठाई और जाकर सार में देखा तो छोटे बड़े 50 नग भेड़ और दो नग बकरा नहीं था।
फिर सुबह जंगल की तरफ जाकर खोजबीन किया तो जंगल में सात नग भेड़ मिल गई। जिन्हें घर लेकर आ गया हूं। मेरी 43 नग भेड़ व दो नग बकरी का कोई पता नहीं चला था, जिसकी शिकायत पशु मालिक द्वारा रिपोर्ट करता हूं थाना ब्यौहारी में दर्ज कराई थी। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमएल राहंगडाले, सउनि गया प्रसाद कनौजे, सउनि अनिल गौतम, प्रधान आरक्षक जीवन लाल, अजय उपाध्याय, आरक्षक गंगासागर गुप्ता, आर संजय द्विवेदी तथा आर अमृत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पर्स से मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि जानवरों को लेकर जाते समय एक आरोपी का पर्स गिर गया था। लेकिन वह देख न सका। पर्स बरामद होने के बाद उसमें से एक आरोपी के दास्तावेज और पहचान पत्र मिला। उस आधार पर खोजबीन शुरू की गई और अंततः 15 दिन बाद छह आरोपी पकड़ लिए गए, एक आरोपी पिकअप चालक अभी फरार है।