जयपुर: राजस्थान खेल परिषद IPL मैच के लिए एमएमएस स्टेडियम में विभिन्न सुविधाएं मुहैया करा रही है, लेकिन तीरंदाजी के दो दिवसीय टूर्नामेंट की पूरी तरह अनदेखी कर रखी है. जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी 18 से 19 अप्रैल तक हो रही है. इसमें देशभर से 400 से अधिक महिला तीरंदाज आई हैं. इसमें सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में कंपाउंड और रिकर्व श्रेणी की प्रतियोगिता हो रही है. राजस्थान में हीटवेव के कारण अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री पार चल रहा है. जयपुर में शुक्रवार को पारा 43'C पार कर गया था. ऐसी तपती दोपहरी में तीरंदाजी मुकाबले कराए जा रहे हैं. प्रतियोगिता में ऐसे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने हाल में ओलंपिक खेलों में देश की नुमाइंदगी की है. इस टूर्नामेंट में सुविधाओं के नाम पर कोई इंतजाम नहीं हैं.
मैदान में गर्मी से बेहाल खिलाड़ी
राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस टूर्नामेंट को खेल परिषद से कोई ग्रांट नहीं मिली है. ऐसे में तैयारी संघ ने ही की है. आयोजकों से पूछा कि खिलाड़ियों के लिए कूलर क्यों नहीं लगाए गए तो जवाब मिला, हमने कूलर लगाए थे, लेकिन बिजली का लोड नहीं होने के कारण कूलर काम नहीं कर रहे. यहां बताते चलें कि स्टेडियम के बाहर लाखों रुपए के जनरेटर लगे हैं. लेकिन आज तक स्टार्ट तक नहीं किया गया. सार संभाल नहीं होने के कारण अब लाखों रुपए के जनरेटर कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं.
मैदान के हालात खराब
तीरंदाजी मैदान के हालात भी खराब हैं. प्रतियोगिता स्थल शहर से दूर है. आयोजकों ने दबी जुबान में कहा कि खेल परिषद ने भले हमें निशुल्क मैदान मुहैया करा दिया, लेकिन लगभग एक लाख रुपए लगाकर सफाई कराई गई है. मैदान के बेसमेंट में खिलाड़ियों के रुकने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर है, लेकिन खेल परिषद ने कभी सारसंभाल नहीं की. लिहाजा यह कबाड़ बन चुका.
IPL पर जोर
आरोप है कि खेल परिषद के पास इस टूर्नामेंट के लिए ग्रांट नहीं है. तीरंदाजी की तरह उसका IPL से भी सरोकार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद IPL आयोजन में पूरा जोर लगा दिया. यहां तक कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद IPL के लिए आमने सामने हो गए.