भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर बरेली के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह के सुपुत्र श्री योगेंद्र रघुवंशी सहित समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री योगेंद्र रघुवंशी और उनके समर्थकों को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। श्री योगेंद्र ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों से प्रभावित हैं। कांग्रेस में निरंतर उपेक्षा के कारण भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री आदित्य सिंह, श्री सचिन सिंह, श्री ब्रजेश सिंह, श्री वैभव सिंह, श्री बृजेश रघुवंशी, श्री रवि रघुवंशी, श्री सुनील ठाकुर, श्री सतेंद्र सिंह, श्री रिंकू सिंह सहित जन प्रतिनिधि एवं रघुवंशी समाज के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के समक्ष कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के सुपुत्र योगेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
आपके विचार
पाठको की राय