इटारसी ।   सिटी पुलिस ने बस स्टैंड परिसर में घूम रहे एक संदिग्ध युवक से करीब 38 लाख 69 हजार रुपये के सोने के कीमती जेवर बरामद करने में सफलता हासिल की है। विधानसभा चुनाव के लिए गठित एफएसटी टीम ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। टीआइ गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि पुलिस और एफएसटी टीम को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड परिसर में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है, सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर युवक को पकड़ा। पूछने पर अपना नाम रामबाबू पिता छोटेराम राठौर बताया। पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने लगा, संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो प्लास्टिक की थैली में सोने के जेवर भरे पाए गए। पुलिस ने युवक से 604.27 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए, जिनकी कीमत 38 लाख 69 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने रामबाबू से जेवर के खरीदी बिल और दस्तावेज मांगे, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, इसके बाद पुलिस और एफएसटी टीम ने 604.27 ग्राम सोने के जेवर बरामद कर लिए। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सिटी पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब व नगद राशि जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

आम दिनों में प्रशासन और पुलिस एजेंसियां ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन आचार संहिता की वजह से मिले विशेष निर्देश एवं एफएसटी दल गठित होने से लगातार शराब, मादक पदार्थो, नगदी और सोने के जेवर बरामद हो रहे हैं। पिछले दिनों जीआरपी भी ऐसे मामलों में 5 लाख रुपये नगदी एवं सोने के जेवर बरामद कर चुकी है। आशंका है कि किसी बड़े सराफा कारोबारी का यह बेनामी सोना है। इस संबंध में पुलिस आयकर विभाग को भी सूचित करेगी। रामबाबू संभवत: कूरियर का काम करता है। आसपास के सराफा बाजार में रोजाना बड़े पैमाने पर सोने की खेप आती है, इसमें बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का सोना भी रहता है।