
बुरानाखेड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे सिलावट, बोले- काम ऐसा करो, जिसे लोग याद रखें, पानी के लिए युद्ध की शुरुआत यहां से हो
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दो गांवों का दौरा कर तालाबों की स्थिति को देखा।
मंत्री तुलसी सिलावट ने तालाब गहरीकरण समेत सफाई काम को तत्काल शुरू करने की कही बात
काम की शुरुआत ऐसी हो की, लोग याद करें। जैसे मिलावट के लिए युद्ध... पानी के खिलाफ युद्ध की शुरुआत यहां से हो। हमारे मुख्यमंत्री के पास असंभव जैसा कोई शब्द नहीं है। असंभव कुछ भी नहीं है। बस करना हम सबको है। इस काम में पूरी तरह से निर्णय आप लोगों को ही लेना है। इसमें किंतु-परंतु जैसे शब्द नहीं होने चाहिए। काम ऐसा करना जो बेस्ट हो। यह बात जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने शनिवार को बुरानाखेड़ी में तालाब निरीक्षण के दौरान कही। मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुरानाखेड़ी और ग्राम खेमाना में तालाबों का दौरा किया।
मंत्री सिलावट ने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना।
बेगम खेड़ी साहू खेड़ी के बीच 140 बीघा में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शनिवार को कलेक्टर के साथ बेगम खेड़ी पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने 87 एकड़ के सरकारी तालाब का मुआयना किया। सिलावट ने इसके जीर्णोद्धार की बात कहते हुए ग्रामीणों से कहा कि इसे जन आंदोलन के रूप में लेकर जनसहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। इंदौर जिला का विशाल तालाब वर्तमान में क्षेत्र के किसानों के लिए गेहूं उगाने का स्थल बना हुआ है। यहां पर गेहूं के मौसम में आसपास के किसानों द्वारा खेती कर साल की एक फसल कर कुछ धन अर्जित कर लेते हैं। बरसात में यह तालाब लबालब भर जाता है।
सिलावट ने कहा कि आसपास के जितने भी किसान हैं, उनको भी इस तालाब से फायदा होगा। उन्होंने किसानों को इस मुहिम में जोड़ने के लिए कहा कि आसपास की ग्राम पंचायतों को इसका फायदा मिलेगा और जन आंदोलन के तहत उनसे इसमें सहयोग लिया जाएगा। तालाब जीर्णोद्धार के लिए के लिए सरकार संगठन और ग्रामीण और प्रशासन मिलजुल कर काम करेगा। इस संबंध में ग्रामीणों से भी राय ली गई।