नर्मदापुरम । जिले में रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चौबीस घंटे में 18 सेमी तक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मप्र समेत कई इलाकों में हो रही भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उधर, जिले के सिवनी मालवा शिवपुर के पास मोरन नदी उफान पर आने से 7 ग्रामीण फंस गए। जिन्हें होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने बाहर बाहर निकाला। वहीं मवेशियों को नदी से बाहर निकलने का प्रयास जारी है । होमगार्ड कमांडेंट राजेश कुमार जैन ने बताया की होमगार्ड सैनिकों को तैनात किया गया है। मालाखेड़ी के आगे पुल पर पानी आने से मार्ग बंद कर दिया गया है।
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर नर्मदा, मालाखेड़ी के पुल से आवागमन बंद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय