बड़ा तालाब में शुक्रवार को आशीर्वाद दूध के दर्जनों एक्सपायरी पैकेट फेंके हुए मिले। पैकेट मिलने के बाद आसपास लोगों की भीड़ हो गई। यह सभी पैकेट किसने फेंका है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद नगर निगम के सफाईकर्मियों ने पैकेट को हटाया। गनीमत तो यह है इसकी सूचना देर रात तक फुड सेफ्टी विभाग के पदाधिकारी डीएफएसओ को भी नहीं थी। इधर नगर निगम ने बीते दिन ही राजधानी के तालाबों में कचरा फेंकने पर 25 हजार रुपये जुर्माना के साथ-साथ छह माह का कारावास से दंडित करने का प्रविधान रखा है।
इसमें खासकर बड़ा तालाब पर ध्यान देने की बात कहीं गई थी। लेकिन इसके बावजूद लोग बड़ा तालाब में कचरा फेंक रहें। नगर निगम को इसकी सूचना भी नहीं मिल पा रही है। नगर निगम कचरा फेंकने वाले को चिह्नित भी नहीं कर पा रही है। वर्जन- राजधानी के तालाबों में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी। बड़ा तालाब में एक्सपायरी दूध पैकेट फेंकने वालो को आसपास के दुकानदारों से बातचीत कर चिह्नित किया जाएगा। जिसके बाद कार्रवाई होगी।