
भोपाल। संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार की शाम किसी सुरमयी सपने से कम नहीं रही। इंडीमूंस आर्ट फेस्टिवल के दो दिवसीय आयोजन की पहली रात ‘यूफोनी’ बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति से रविंद्र भवन का हंसध्वनि सभागार गूंज उठा। बैंड के लीड सिंगर सनीश नायर की अगुवाई में कलाकारों ने जब मंच संभाला, तो दो घंटे तक श्रोताओं की तालियों और झूमते कदमों की गूंज माहौल में छा गई।
सनीश और उनके साथियों ने ‘पहला-पहला प्यार है’, ‘झलक दिखला जा’, ‘चल छैंया छैंया’, ‘झूम झूम’ जैसे कई लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों को अपने अंदाज़ में पेश किया, जिन्हें युवाओं ने गाकर, नाचकर खुलकर एंजॉय किया। ‘खोया खोया चांद’ को इंग्लिश रैप में और ‘मान मेरी जान’ में 'मैं चली, मैं चली' जैसी पंक्तियों को इनफ्यूज कर परफॉर्मेंस को नया रंग दिया।
संगीत और भावनाओं का संगम तब और गहरा हुआ जब बैंड ने 'दिल चाहता है' और 'यारों दोस्ती' जैसे गीतों के ज़रिए दोस्ती को एक सुंदर ट्रिब्यूट दिया। फ्लूट पर 'हीरो थीम' और ड्रम्स-बेस गिटार के तालमेल ने माहौल को और ऊर्जावान बना दिया। परफॉर्मेंस के दौरान युवा दर्शकों ने मंच के पास आकर डांस किया, गाया और पूरी तरह संगीत में डूब गए।
बैंड की ताकत बना टीमवर्क
सनीश नायर जहां बतौर लीड सिंगर और गिटारिस्ट छाए रहे, वहीं रूपेश (लीड गिटार), जोशुआ (बेस), आदित्य (वायलिन), ओमकार (बैकिंग वोकल्स), गौरव (ड्रम्स), सिद्धार्थ (कीबोर्ड) और बीटबॉक्सर ने परफॉर्मेंस को ऊर्जा और विविधता से भर दिया।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू हुआ संगीत का सिलसिला
आयोजन की शुरुआत एसीएस श्री नीरज मंडलोई, भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय अदनानी और प्रेस्टीज कॉलेज की डायरेक्टर रेणु यादव ने दीप प्रज्वलन से की। इसके बाद पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
‘बैटल ऑफ बैंड्स’ में मिला संगीत का जोश
इसी शाम ‘ओपन माइक’ के तहत युवाओं को मंच देने के साथ-साथ ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भोपाल के सात बैंड्स – अग्नि, सफर, ऑन द स्ट्रीट, परिंदे, विविधा, मृत्युंजय और बंदिश – ने प्रतिभाग किया, जिनमें से चार विजेता चुने गए: विविधा, ऑन द स्ट्रीट, परिंदे और सफर। ये चारों बैंड्स रविवार शाम को फाइनल मुकाबले में भाग लेंगे, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त बैंड को ₹50,000 का इनाम दिया जाएगा।
आज की शाम होगी खास: यूफोरिया का परफॉर्मेंस
रविवार की शाम का आकर्षण होगा देश का प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया। रात 9 बजे से शुरू होने वाले इस परफॉर्मेंस में पलाश सेन और उनके साथी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
तो आइए, रविंद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में आज रात 8 बजे से फिर जुटिए संगीत की इस जादुई महफिल में, जहां हर सुर, हर ताल बनेगी आपकी धड़कन।