नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार और गुरुवार को कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखा। इसके बावजूद विपक्षी पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021 पर हुई चर्चा का राज्यसभा में जवाब देंगी। कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की उम्मीदों के बीच, सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था। आज बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है इसलिए राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद 8 मार्च से 8 अप्रैल तक बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। वहीं टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।
- पीएम आवास योजना के तहत बने 1.67 करोड़ से अधिक घर
वित्त मंत्री ने कहा, 'पीएम आवास योजना के तहत 1.67 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। क्या यह अमीर के लिए हैं? 17 अक्तूबर से पीएम सौभाग्य योजना के तहत 2.67 से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया गया। सरकार के ई-मार्केट पर रखे गए ऑर्डर का कुल मूल्य 8,22,077 करोड़ रुपये है। क्या उन्हें बड़ी कंपनियों को दिया जा रहा है? उन्हें एमएसएमई को दिया जा रहा है। सीतारमण ने कहा, 'विपक्ष में कुछ लोगों की यह लगातार आदत बन गई है वह हमारे ऊपर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसके बावजूद हम गरीबों काम कर रहे हैं और इस देश के गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम उठाए रहे हैं। आरोप लगाने के लिए झूठे आख्यान बनाए जा रहे हैं। कहा जाता है कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।'
- गरीबों को सीधे भेजी नकद राशि
वित्त मंत्री ने कहा, '80,00,00,000 लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया, 8,00,00,000 लोगों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराई गई और 40,00,00,000 लोगों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांग और गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, 'यह एक ऐसा बजट है जो स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और पीएम के अपने लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान का एक्सपोजर है- इस देश के सीएम और पीएम के तौर पर उन्हें विकास, प्रगति और सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।
- इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
टीएमसी छोड़कर सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, तापसी मंडल, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, अशोक डिंडा, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, शीलभद्र दत्ता, श्यांपदा मुखर्जी, बनश्री मैती, बिस्वजीत कुंडू, प्रबीर घोषाल, वैशाली डालमिया, रथिन चक्रवर्ती, रुद्रनील घोष और पार्थसारथी चटोपाध्याय भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
- राज्यसभा से टीएमसी सांसद का इस्तीफा
टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, 'पार्टी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी। कांग्रेस सांसद के के सुरेश और टीएन प्रतापन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा की मांग की है।
- बसपा सांसद ने शिक्षा तक समान पहुंच को लेकर दिया स्थगन प्रस्ताव
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद रितेश पांडे ने लोकसभा में 'भारत के सभी हिस्सों में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच' के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
- कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। उन्होंने लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के विस्थापन पर चर्चा की मांग की।
- हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है। यह हमें एक आर्थिक और विनिर्माण बिजलीघर बनने के मार्ग पर स्थापित करेगा। मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को यह दिखाने के लिए चुनौती देता हूं कि यह कहां लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली समाप्त हो जाएगी। हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
विपक्ष पर बरसीं वित्तमंत्री सीतारमण, कहा- सरकार पर आरोप लगाना आदत बन गई
आपके विचार
पाठको की राय