वॉशिंगटन. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अमेरिका के एलजीबीटी नाइट क्लब में रविवार को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने रेडियो बुलेटिन जारी कर कहा कि उमर 'खलीफा के जाबाज सिपाही के तरह लड़ा। फायरिंग की इस घटना में 53 लोग मारे गए हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर यूएस की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। वहीं, हमलावर के पिता सिद्दीक मतीन के तालिबान सपोर्टर होने की बात सामने आई है।अपने शो में करता था अफगान तालिबान की तारीफ...

- सिद्दीक पाकिस्तान, आईएसआई और अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट असरफ गनी के खिलाफ भी बोलता रहा है।
- हमलावर का पिता अफगानिस्तान के एक यूएस बेस्ड चैनल के पॉलिटिकल शो की एंकरिंग भी कर चुका है।
- सिद्दीक ने 2015 में उसने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए अपने नाम का एलान भी किया था। हालांकि, उस वक्त कोई इलेक्शन नहीं था।
- सिद्दीक मतीन तीन साल से 'पायम-ए अफगान दुरंद जिगरा' शो होस्ट कर चुका है।
- पायम-ए अफगान चैनल कैलिफोर्निया के टेलीकास्ट होता है।
- मतीन टीवी शो के दौरान कई बार पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए अफगान तालिबान को सपोर्ट किया है।
- मतीन ने अप्रैल में वॉशिंगटन डीसी की ट्रिप की थी, इस दौरान वो पॉलीटिकल लीडर्स से भी मिला था।
- इसकी फोटोज उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं।
- अफगानिस्तान के रहने वाला सिद्दीक प्रेसडेंट ओबामा को लगातार ओपन लेटर्स लिखता रहा है।
गे कपल देखकर भड़क जाता था हमलावर
- पुलिस ने उमर मतीन के टेरर कनेक्शन को लेकर सिद्दीक के फ्लोरिडा वाले मकान की भी तलाशी ली है।
- हमले के बाद सिद्दीक ने खुलासा किया है कि उनका बेटा गे कपल को देख कर भड़क जाता था।
- लिहाजा उसकी हरकत को मजहब से नहीं जोड़ना चाहिए।
- हमलावर के पिता ने कहा, ''वह जब देखता था कि दो मेल किस कर रहे हैं, तो वह बहुत गुस्से में आ जाता था।''
- ''मियामी में हाल ही में एक गे कपल को गले लगते हुए देख कर उमर भड़क गया था। हो सकता है कि इसीलिए उसने नाइट क्लब में ऐसी हरकत की।''
- ''वह उस वक्त बहुत गुस्से में था जब उसकी वाइफ और बच्चों के सामने दो मेल किस कर रहे थे।''
- वहीं, एफबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि हमले को अंजाम देने से ठीक पहले मतीन ने 911 पर फोन कर कहा था कि वह आईएसआईएस का आतंकी है।
अफगान मूल का था मतीन
- 29 साल का हमलावर उमर अफगानिस्तान मूल का यूएस सिटिजन बताया जा रहा है।
- वह अपने माता-पिता के साथ 1986 में अमेरिका आया था और फ्लोरिडा में ही रहता था।
- आईएसआईएस की न्यूज पोस्ट करने वाले एक ट्विटर अकाउंट पर उमर को आईएसआईएस का सपोर्टर बताया जा रहा है।
- हालांकि, पुलिस ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।