घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को शुरुआती लाभ से उबरते हुए लगातार दूसरे सत्र में तेजी दर्ज की। कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से वैश्विक संकेतक सकारात्मक रहने के बीच पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। जापान की अगुवाई में क्षेत्रीय बाजारों में मजबूत रुख तथा चीन के बेहतर मुद्रास्फीति आंकड़ों से भी बाजार को मदद मिली। यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75 अंक तक नीचे जाने के बाद उबरा और अंत में लाभ के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच लिवाली उबरने तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से अंत में सेंसेक्स 83.67 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,772.53 अंक पर बंद हुआ।

मार्च तिमाही में एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकल शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़ा है। इससे कंपनी का शेयर 1.93 प्रतिशत चढ़कर 862.45 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप में 0.20 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.11 प्रतिशत का लाभ रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 7,887.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,837.70 से 7,896.90 अंक के दायरे में रहा।

डॉ रेड्डीज के शेयर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। कंपनी का शेयर 3.04 प्रतिशत चढ़कर 2,928.35 रुपये पर पहुंच गया। एक्सिस बैंक 2.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 487.85 रुपये पर बंद हुआ। पंजाब एंड सिंध बैंक 4 प्रतिशत चढ़ गया। इस सप्ताह आने वाले वहद आर्थिक आंकड़ों आईआईपी तथा मुद्रास्फीति की वजह से निवेशकों की धारणा सतर्कता वाली रही।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.15 प्रतिशत चढ़ गया। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 0.02 से 0.75 प्रतिशत का लाभ हुआ। सिंगापुर में गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे। डॉ रेड्डीज में 3.04 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 2.22 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 1.93 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.87 प्रतिशत, गेल में 1.26 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.20 प्रतिशत, इन्फोसिस में 1.12 प्रतिशत, भेल में 1.10 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.79 प्रतिशत, ल्यूपिन में 0.63 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.36 प्रतिशत तथा एसबीआई में 0.34 प्रतिशत का लाभ रहा।

वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स 3.58 प्रतिशत टूट गया। एनटीपीसी में 1.75 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.65 प्रतिशत तथा अडाणी पोटर्स में 0.99 प्रतिशत की गिरावट आई। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पूंजीगत सामान 1.48 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान 0.68 प्रतिशत, बैंकेक्स 0.62 प्रतिशत, वित्त 0.54 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.53 प्रतिशत, आईटी 0.52 प्रतिशत, रीयल्टी 0.47 प्रतिशत तथा प्रौद्योगिकी 0.47 प्रतिशत के लाभ में रहा।