डीपीएस स्कूल में 11वीं के दो छात्रों को रैगिंग के दौरान मुर्गा बनने से मना करने पर 12वीं के छात्रों ने बुरी तरह पीट दिया। दोनों छात्रों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्र के परिजनों ने सेक्टर-20 थाने में छह नामजद छात्र सहित 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक छात्र के निजी अंगों पर भी मारपीट के दौरान प्रहार किया गया।

बुलंदशहर की आवास विकास कालोनी में रहने वाले अर्जुन सिंह रावत ठेकेदार हैं। इसी सत्र में उन्होंने सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल में अपने 13 वर्षीय पुत्र यश प्रताप सिंह का दाखिला कराया। सोमवार की रात में उसके साथ मारपीट हो गई। यश के साथ वरिष्ठ छात्र जब मारपीट कर रहे थे तो उसे बचाने आए सहपाठी धु्रव को भी वरिष्ठों ने बुरी तरह पीट दिया। दोनों छात्रों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्जुन सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उन पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज ना करने का दबाव बना रहा था।

पांच मई को भी हुई थी रैगिंग
यश के पिता का कहना है कि पांच मई को उसके साथ रैंगिंग हुई थी। इससे घबराकर यश की दिल की धड़कन और रक्तचाप बढ़ गया। उसे हॉस्टल के ही क्लीनिक में इलाज दिया गया। उसी दिन वह स्कूल आकर अपने बच्चे को संग ले गए। इस घटनाक्रम के बाद रविवार शाम को यश को स्कूल छोड़कर गए थे।

टीवी रुम की लाइट बंद कर मारा
अस्पताल में भर्ती ध्रुव का कहना है कि वह और यश हॉस्टल कैंटीन में बैठकर सोमवार रात पढ़ाई कर रहे थे। वहां वरिष्ठ छात्र आ गए और मुर्गा बनने के लिए कहा। मना किया तो गालीगलौच करते हुए वरिष्ठ वहां से चले गए। इसके बाद हमारे पास 10वीं के एक छात्र को टीवी रुम में टीवी देखने के लिए बुलाया। जैसे ही मैं और यश टीवी रुम में पहुंचे वरिष्ठ छात्रों ने रुम की बिजली बंद कर दी और हमारे साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरु कर दी।

‘पापा मुझे बहुत मारा है, बचा लो’
यश के पिता का कहना है कि सोमवार रात को जब उन्हें यश ने हॉस्टल से ही फोन किया तो वह बहुत रो रहा था। यश ने उनसे कहा कि उसे बहुत मारा गया है। खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा।

अपने बेटे की तरह करेंगे धु्रव की देखभाल
ध्रुव मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। यश के पिता अर्जुन सिंह का कहना है कि बुधवार को ध्रुव के अभिभावक आएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह ध्रुव की देखभाल अपने पुत्र यश की तरह ही करेंगे।

सिर में है चोट
यश के सिर में अंदरुनी चोट आई है। उसे चक्कर आ रहे हैं। चिकित्सकों ने एमआरआई कराया है। हाथ-पैर और कमर में भी चोट हैं। ध्रुव के भी पूरे शरीर में चोट के निशान हैं।

ऐसे हुआ घटनाक्रम
8 बजे सभी बच्चे कॉमन रुम में खाना खा रहे थे
8.15 वरिष्ठ छात्रों ने ध्रुव और यश के साथ रैगिंग का प्रयास किया
8.30 दोनों बच्चे विरोध करते हुए अपने रुम में चले गए
9 बजे वरिष्ठ छात्रों ने यश के साथ मारपीट कर दी, बचाने आए ध्रुव को भी पीटा
9.15 बजे यश ने अपने पिता को फोन कर बचाने की गुहार लगाई
9.40 यश और ध्रुव को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया
11.30 बजे यश के पिता ने वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
दिनेश यादव, एसपी सिटी
अभिभावक की शिकायत पर छह नामजद तथा 10-12 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच में सभी तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।