असम: दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माओवाद प्रभावित 18 निर्वाचन क्षेत्रों में आज हो रहे मतदान में शाम चार बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। असम में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के तहत 65 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच कम से कम 66.95% मतदान होने की खबर है। दोनों राज्यों में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लगो वोट डालने पहुंचे हैं। मतदान केंद्रों पर लोग लंबी कतारों में देखे गए।
असम में पहले चरण के मतदान के बाद 539 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतदाताओं को सुबह पांच बजे से मतदान केंद्रों के बाहर पंक्तिबद्ध खड़े देखा गया। इनमें अधिकतर महिलाएं और पहली बार मतदान कर रहे मतदाता शामिल थे। इस चुनाव में कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, उनकी पत्नी डॉली गोगोई, पुत्र एवं सांसद गौरव गोगोई और भाई दीप गोगोई ने जोरहाट के देबीचरण बरूआ गर्ल्स हाई स्कूल में मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली हैं जिसके कारण कुछ देर तक मतदान बाधित हुआ लेकिन इन मशीनों को शीघ्र ही बदल दिया गया।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माओवाद प्रभावित 18 निर्वाचन क्षेत्रों में आज हो रहे मतदान में शाम चार बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीन जिलों - पश्चिम मिदनापुर, पुरूलिया और बांकुरा में शुरूआती दो घंटों में मतदान प्रतिशन 23.4 रहा। उन्होंने बताया कि इन जिलों में किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है और माओवाद प्रभावित इलाकों में भी मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले चरण के तहत 18 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 महिलाओं सहित 133 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 13 सीटें माओवाद प्रभावित इलाका में सूचीबद्ध है और यहां सुरक्षा कारणों से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शेष पांच निर्वाचन क्षेत्रों - पुरूलिया, मनबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर में अतिरिक्त दो घंटों तक यानी शाम छह बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख से थोड़ी अधिक (40,09,171) है जिनमें से 20,47,202 मतदाता पुरूष हैं। सिर्फ 16 मतदाता अन्य श्रेणी में सूचीबद्ध हैं। कुल 4,945 मतदान केंद्रों में से 1,962 को ऐसे संवेदनशील वर्ग में सूचीबद्ध किया गया है जहां अतिरिक्त एहतियात की जरूरत है।
विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में 4 बजे तक 75% वोटिंग, असम में 3 बजे तक 66.95%
आपके विचार
पाठको की राय