नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस में छिपे दो पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार सुबह फिर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग व धमाकों के बीच सुरक्षा बल के जवान उनसे लोहा ले रहे हैं। 40 घंटे बाद भी वे जिंदा या मुर्दा हाथ नहीं आए हैं। शनिवार शाम अभियान रोक दिया गया था।
रविवार सुबह सर्च के दौरान एक मृत आतंकी के शरीर पर बंधे आईईडी बम को निष्क्रिय करने के दौरान वह फट गया। इसमें एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन शहीद हो गए। हमले में अब तक 7 जवान शहीद हो गए और 20 घायल हुए। जबकि चार आतंकी ढेर कर दिए गए।
आतंकियों की सही संख्या नहीं पतावायुसेना के पठानकोट एयरबेस में पिछले 40 घंटे से सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार तड़के 3.30 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रविवार शाम 7 बजे तक जारी थी। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि व एयर मार्शल अनिल खोसला ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकी हमले व सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार आतंकी शनिवार शाम तक मार दिए गए थे। रविवार सुबह छानबीन के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर फिर फायरिंग हुई। आशंका है कि दो या ज्यादा आतंकी अब भी एयरबेस परिसर में छिपे हो सकते हैं। एयर मार्शल खोसला ने कहा कि अभियान समाप्ति के बाद ही आतंकियों की सही संख्या का पता चल सकेगा।
महर्षि ने बताया कि एसपी सलविंदर सिंह की गाड़ी सेना की वर्दी में आए चार आतंकियों ने ही अपहृत की थी। इसके बाद उन्होंने एयरबेस के पास कार छोड़ दी थी। सात जवान-अफसर शहीद, 20 घायल-एयरफोर्स के छह जवान शहीद हुए और 8 घायल हुए।-एनएसजी के एक अफसर शहीद हुए तथा 12 जवान घायल हुए।
ऑपेरशन जारी : पठानकोट में एओसी जेएस धूमल ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ देर शाम तक सेना का संयुक्त अभियान जारी था। धमाके साथ उड़ा मृत आतंकी का शवरविवार सुबह सर्च के दौरान मृत मिले एक आतंकी के शरीर पर बंधे आईईडी बम को एनएसजी में पदस्थ ले. कर्नल निरंजन निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह फट पड़ा।
इससे आतंकी के शव के तो परखच्चे उड़े ही निरंजन भी शहीद हो गए। वह केरल के थे। बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट में चार अन्य जवान भी घायल हो गए।
पर्रिकर ने दी मोदी को जानकारीरक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पठानकोट आतंकी हमले की जानकारी दी। दोनों नेता रविवार को कर्नाटक के तुमकुर में एचएएल के कार्यक्रम में शरीक हुए।
14 किमी में फैला है एयरबेस
पठानकोट में वायुसेना का एयरबेस पाकिस्तान सीमा से मात्र 25 किमी दूर है। यह 14 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। एयरबेस के तकनीकी क्षेत्र में खड़े वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-21 व एमआई-35 हेलिकॉप्टर सुरक्षित हैं। तकनीकी क्षेत्र में घुसकर बड़े हमले की थी साजिशआतंकियों की साजिश एयरबेस के तकनीकी क्षेत्र में घुसकर वहां खड़े लड़ाकू विमानों व वायुसेना के अन्य साजो-सामान को उड़ाने की साजिश थी।
घुसते ही आए थे रडार पर
एयरबेस में घुसते ही आतंकी वहां निगरानी कर रहे ड्रोन की रडार पर आ गए थे। इसलिए फौरन कार्रवाई करते हुए रिहाइशी इलाके में ही घेर लिया गया और वे तकनीकी क्षेत्र में घुसने में कामयाब नहीं हो सके।
सूबेदार फतेह सिंह ने जीता था स्वर्ण पदक
हमले में अब शहीद सेना के सूबेदार फतेह सिंह ने 1995 में हुई पहली कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पिययशिप में स्वर्ण व रजत पदक जीता था।
बीएसएफ के साथ दूसरी सुरक्षा पंक्ति जरूरी : बादल
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि पंजाब सीमा को भी संवेदनशील माना जाएगा। बीएसएफ के साथ ही सीमा सुरक्षा की दूसरी पंक्ति तैयार की जाना चाहिए। एसपी के अपहरण के तत्काल बाद केन्द्र को सूचना दे दी गई थी।
जैश के निशाने पर दिल्ली, हाई अलर्ट
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों के दिल्ली में घुस आने की खबर है। इसके बाद राजधानी को हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकियों को इरादा उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में हमले और बंधक बनाने जैसी साजिश है।
पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने खुफिया सूचना मिलने के बाद केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की मदद मांगी है।
कई ट्रेनों की रोक कर जांच : गाजियाबाद में दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन समेत उत्तर रेलवे की कई ट्रेनों को रोककर तलाशी ली गई। दिल्ली-कानपुर रूट की ट्रेनों में बम की सूचना के बाद यह छानबीन की गई।
पठानकोट एयरबेस में दूसरे दिन भी फायरिंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय