लंदन। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसके जरिए बिना केबिल का इस्तेमाल किए वायरलेस एनर्जी से मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज किया जा सकेगा। स्पेन के पॉलिटेक्निका डिवैलेंसिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसा सिस्टम खोजा है, जो अनुनादकों के प्रयोग पर आधारित है। इसमें दो रेडिकल फोटोनिक क्रिस्टल्स होंगे, जिसमें एक एनर्जी ट्रांसमीटर की तरह काम करेगा और दूसरा उस यंत्र पर लगाया जाएगा, जिसे चार्ज किया जाना है। इन दोनों के संयोजन से पैदा हुई ऊर्जा से यंत्र को चार्ज किया जा सकेगा।
पॉलिटेक्निका डिवैलेंसिया यूनिवर्सिटी के वेव फेनोमेना के शोधार्थी जोस सैंशेज डेहेसा के मुताबिक, यह क्रिया तब होती है, जब एक अनुनादक पदार्थ दूसरे अनुनादक तत्व के करीब लाया जाता है और दोनों अनुनादकों की आवृतियां समान या लगभग एक सी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अनुनादकों की भौतिक निकटता के चलते पहली युक्ति से पैदा होने वाली ऊर्जा दूसरी युक्ति के लिए स्रोत का काम करती है और फिर यह यंत्र को चार्ज करता है। यह डिवाइस कीबोर्डस, वायरलेस माउस और स्पीकरों के लिए पॉवर सप्लाई सिस्टम का काम भी कर सकती है।
सेलफोन, लैपटॉप चार्ज करने के लिए तार रहित डिवाइस
आपके विचार
पाठको की राय