नई दिल्ली: साइबर खतरों से प्रतिभूति बाजारों की रक्षा के लिए बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजारों एवं अन्य प्रमुख इकाइयों से इस तरह के हमलों से बचने के लिए आवश्यक ढांचा स्थापित करने को आज कहा जिससे बाजार प्रणाली, नैटवर्क और डाटाबेस की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

बाजार नियामक ने सभी शेयर बाजारों, क्लियरिंग कारपोरेशन व डिपाजिटरीज को 6 महीने के भीतर आवश्यक बदलावों को लागू करने को कहा। सेबी ने कहा कि बाजार की बुनियादी संस्थाओं को एक जबरदस्त साइबर सुरक्षा ढांचा रखने की जरूरत है जिससे प्रतिभूति बाजारों में ट्रेडिंग, क्लियरिंग व निपटान के महत्वपूर्ण कामों में आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।  

सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, ‘‘सिस्टम, नैटवर्क और डाटाबेस की साइबर हमलों से जोखिम प्रबंधन के लिए परिचालन जोखिम प्रबंधन ढांचे के तहत इन संस्थाओं को एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति बनाना चाहिए।’’ हाल ही में सेबी चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने साइबर अपराध को एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा था कि इस तरह के हमले इन दिनों बहुत ही चतुराई से किए जा रहे हैं। उन्होंने विदेशों से सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों पर भी चिंता जताई थी।