
पटना/बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 24 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की दूसरी बैठक होगी। इस बार बैठक कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रस्तावित है जिसमें भारत प्रखंड समन्वय समिति के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलवरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम समेत वाम दलों के तमाम प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं इस बैठक में विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर यह महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक होगी।
वहीं इस बैठक में गठबंधन के बीच चुनावी मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं जिला और प्रदेश स्तर पर सभी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी बात होगी, जबकि इससे पहले 20 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर और पटना पहुंचेंगे और कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे 'जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और 20 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है. जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को बक्सर के दल सागर मैदान में आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी पिछले 4 महीने में 3 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार पहुंच रहे हैं।