जबलपुर। धनवतंरी नगर थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलकिंत करने वाली घटना सामने आई है, यहां दो साल की मासूम नातिन के साथ उसके नाना ने दरिदंगी की। इस बात का पता उसकी माँ को चला तो उसने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रेप और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नाना को हिरासत में ले लिया है।
धनवतंरीनगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवतंरी नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने प्रेमविवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा, बाद में पति.पत्नी के बाद पारिवारिक विवाद शुरु हो गए, आए दिन होने वाले झगड़े से परेशान होकर महिला अपनी दो साल की मासूम बच्ची को लेकर मायके धनवतंरी नगर में आकर रहने लगी, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह घरों में झाड़ू, पोछा व बर्तन मांजने का काम करने लगी, सुबह से काम पर निकलती महिला शाम को ही घर लौटती रही, पिछले दिन घर में खेल रही मासूम बच्ची के साथ नाना राकेश ने ही दरिदंगी की, इस घटना से घबराई बच्ची दिनभर डरी सहमी रही, शाम को मां घर आई तो उसने नाना राकेश द्वारा किए गए घिनौने कृत्य के बारे में इशारे से बताया। मासूम बच्ची के साथ हुए घटनाक्रम से गुस्साई मां अपने परिचितों की मदद से महिला थाना पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है।
नाना ने की 2 वर्षीय मासूम नातिन के साथ दरिदंगी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय