मथुरा । नगर के सदर बाजार थानाक्षेत्र में एक ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड ने बताया कि सिपाही प्रशांत बघेल (34) निगरानी प्रकोष्ठ में तैनात था। वह बुधवार रात यमुना पार से खाना खाकर अपने कमरे पर लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। सदर रोड पर एक गिरजाघर के पास ट्रक चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशांत 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था।
सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय