नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले वर्ष मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान होगा और चर्चा होगी।’
उन्होंने प्रधानमंत्री को सिंहस्थ 2016 की तैयारियों से अवगत कराया और इसके लिए केंद्र से अतिरिक्त सहायता का अनुरोध किया। चौहान ने प्रधानमंत्री को इस साल सितंबर में भोपाल में होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए भी आमंत्रित किया।