जयपुर : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से जुड़े विवाद में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर अपनी सफाई पेश की है.
सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा ने अपना पक्ष रखा और कहा कि विवादास्पद दस्तावेज को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने ये जरूर माना कि ललित मोदी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं.
दरअसल, वसुंधरा राजे पर आरोप है कि ललित मोदी की इमीग्रेशन अर्जी के मामले में वसुंधरा राजे ने उसका समर्थन किया था. यह दस्तावेज ललित मोदी को वकील महमूद अब्दी ने खुद मीडिया को दिखाए थे. हालांकि, दस्तावेज पर वसुंधरा का हस्ताक्षर नहीं है.
पढ़ें, ललित मोदी ने यूपीए मंत्रियों से भी मदद लेने का किया दावा
ललित मोदी विवाद: वसुंधरा ने अमित शाह को दी सफाई, कांग्रेस इस्तीफे पर अड़ी
इधर, कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने बुधवार को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को कथित रूप से फायदा पहुंचाने के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया. इसमें वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की गई.
कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बताया कि ललित मोदी को कथित रूप से फायदा पहुंचाने को लेकर दोनों के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
वहीं, भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक प्रणामी ने कहा, "क्यों राज्य तथा केंद्र में सत्ता में मौजूद रहते हुए कांग्रेस ने उस समय इसकी जांच शुरू नहीं की? यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कांग्रेस आधारहीन आरोप लगा रही है और यह ओछी राजनीति में व्यस्त है."
ललित मोदी मामला: वसुंधरा ने अमित शाह के सामने रखा अपना पक्ष
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय