भरतपुर। भरतपुर में ऐसा कुछ हआ है कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी। मामला भरतपुर के कामां थाना इलाके का है जहां पति को दहेज में नकदी और बुलेट नहीं मिला तो पति ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर अपने ही सामने पत्नी से रेप करवाया और मोबाइल में वीडियो भी बनाई। इसके बाद पति ने पत्नी को दहजे नहीं देने का ताना देते हुए वीडियो को यूट्युब पर अपलोड करने की धमकी भी दी।
पत्नी से रेप करनेवाले में आरोपी जीजा और कई अन्य शख्स हैं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। पीड़िता के मुताबिक, 25 मई 19 को हरियाणा के पुन्हाना इलाके में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। सुसराल वालों ने डेढ़ लाख रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग की थी। मांगें पूरी नहीं करने पर महिला के साथ शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी। पीड़िता के मुताबिक, सुसरालवालों ने घर से भगा दिया था, जिसके बाद वह मां के घर रहने लगी। 6 महीने बाद पति बहला फुसलाकर वापस घर ले आया। ससुराल आने के बाद पति ने अपनी पत्नी का रेप जीजा और अन्य शख्स से करवाया। आरोपी पति ने मोबाइल में वीडियो भी बनाई और दहेज की मांग की। दहेज की मांग पूरी न होने पर आरपी पति ने पत्नी के साथ गंदा काम करवा डाला। पुलिस इस मामले में जुट गई है।
दहेज न मिला तो पति ने रिश्तेदारों से करवाया पत्नी का रेप
आपके विचार
पाठको की राय