भोपाल नशे मे धुत कार चालक अपनी जान के साथ लोगो की जानो के साथ खेलता हुआ नजर आया जी हां हम बात कर रहे है भोपाल शहर की जहां एमपी नगर से कार चालक अपनी मारुति कार नशे की हालत में टायर पर नही बल्कि रिम पर गाड़ी चलाता हुआ नज़र आया वहीं वीआईपी रोड पर उसे लोगो द्वारा रोका गया और उसे कोहेफिजा थाने पहुंचाया गया वही हैरानी की बात यह रही कि एमपी नगर से लेकर वीआईपी रोड तक थाना एमपी नगर थाना जहांगीराबाद थाना श्यामला हिल्स थाना कोहेफिजा चार थानों की पुलिस के यह वारदात होते हुए नजर नहीं आई वही वीआईपी रोड पर जब उसे लोगो द्वारा रोका गया तो डायल 100 पुलिस को सूचना दी 1 घंटे बाद तक कोई भी पुलिस कर्मी वहां नज़र नही आया वही फिर कुछ लोगो द्वारा उसे थाने तक पहुंचाया गया .
भोपाल में नशे मे धुत कार चालक अपनी जान के साथ लोगो की जानो के साथ खेलता हुआ
आपके विचार
पाठको की राय