नई दिल्ली :  बजट सत्र के दूसरे चरण की आज हंगामेदार शुरुआत हुई। विपक्षी दल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सोनिया गांधी पर दिए बयान की निंदा की और पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की। सदन में मौजूद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने साफ कर दिया कि सरकार ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती जो महिलाओं का अपमान करती है। बावजूद इसके कांग्रेस के सांसद नारेबाजी करते रहे।

आखिरकार गिरिराज सिंह को अपने बयान को लेकर खेद जताना पड़ा और उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था लेकिन अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे खेद है । इस बीच संसद में आज भूमि अधिग्रहण बिल पेश हो गया। यह बिल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने पेश किया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सदन में कहा कि मेरी मंशा किसी के अपमान की नहीं थी।  मेरी बातों से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। गौर हो कि सिंह इससे पहले सदन के बाहर भी अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं।

बजट सत्र के लाइव अपडेट्स इस प्रकार है-

-भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश, राजीव प्रताप रुडी ने पेश किया भूमि अधिग्रहण बिल।

-किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे खेद है- गिरिराज सिंह

-मेरा इरादा किसी के अपमान करने का नहीं था - गिरिराज सिंह

-गिरिराज सिंह ने अपने बयान को लेकर लोकसभा में खेद प्रकट किया

- हंगामे के बीच लोकसभा की कार्रवाही 11 बचकर 45 मिनट तक स्थगित।

-सरकार ने गिरिराज सिंह के बयान से पल्ला झाड़ा।

- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ- ज्योतिरादित्य सिंधिया

- गिरिराज सिंह को माफी मांगनी चाहिए- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

-गिरिराज के बयान पर माफी मांगे पीएम - मल्लिकार्जुन खड़गे

-विवादित बयान पर मंत्री गिरिराज सिंह को माफी मांगनी चाहिए - मल्लिकार्जुन खड़गे

-सांसद और मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित टिप्पणी सोनिया गांधी के खिलाफ की थी।

-गिरिराज सिंह के बयान पर संसद में हंगामा।

- संसद में ज्यादा काम होने लगा है- पीएम मोदी

-संसद में रचनात्मक काम होंगे- पीएम मोदी

- दूसरे चरण में चर्चा का स्तर और ऊपर होगा- पीएम मोदी

-सरकार सभी दलों का सहयोग चाहती है-- पीएम मोदी

-सभी दलों के सहयोग से संसद में अच्छे निर्णय लिए जाएंगे- पीएम मोदी

बजट सत्र 8 मई को समाप्त होगा। राज्यसभा का नया सत्र 23 अप्रैल को शुरू हो रहा है, जो 13 मई को समाप्त होगा। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत की पूर्व संध्या पर मोदी ने कल कहा था कि यह ‘नतीजों’ से भरपूर होगा। उनका कहना था कि संसद की कार्यक्षमता उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से ‘125 प्रतिशत’ पर पहुंच चुकी है।

भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित विभिन्न मुद्दों के कारण संसद के इस सत्र के हंगामी रहने की उम्मीद के बीच संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडु ने भाजपा सांसदों से पूरे सत्रभर सदन में मौजूद रहने को कहा है। सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को बजट सत्र के पूर्वाद्ध में राज्यसभा में विपक्ष के कड़े विरोध के कारण मंजूरी दिलाने में नाकाम रही थी लिहाजा 3 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की मियाद खत्म होने से एक दिन पहले इसे दोबारा जारी किया गया।