भोपाल : 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली नौ फीसदी महंगी हो गई है। बिजली की बढ़ीं हुई दरें 25 अप्रैल से लागू होंगी। 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल 1980 रुपए से बढ़कर अब लगभग 2130 रुपए हो जाएगा। बिजली कंपनियों ने टैरिफ में 22 फीसदी तक वृद्धि किए जाने की मांग की थी लेकिन यह सिर्फ नौ फीसदी ही हुई।

विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को नया टैरिफ जारी किया। इसमें 50 यूनिट तक होने वाली खपत की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 51 से 100 यूनिट पर पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की।

इससे पहले वर्ष 2012-13 में बिजली के दामों में सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। उधर, बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए कंपनियों ने तर्क दिया है कि पिछले पांच-छह साल में कोयले की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ष 2009-10 में बिजली कंपनियों को 1663 रुपए प्रति टन की दर पर कोयला मिलता था, जो अब बढ़कर 3296 रुपए हो गया है।
300 यूनिट खपत पर ऐसे बनेगा बिल

गर्मी में एक एयर कंडीशनर, फ्रिज सहित अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर औसत 300 यूनिट तक खपत होती है। बिल ऐसे बनेगा-
- 50 यूनिट तक 170 रु., अगली 50 यूनिट पर 202.50 रु., शेष 200 यूनिट पर 1040 रु.।
- एनर्जी चार्ज : 1412.50 रु.।
- फिक्स चार्ज 160 रु./किलोवाट के हिसाब से तीन किलोवाट के 480 रुपए।
- ड्यूटी 162.20 रु., फ्यूल चार्ज 66 रु.।
- मीटर किराया (सिंगल फेस)- 10 रु.।
कुल : 2130.70 रुपए।