नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की ऐतिहासिक विदेश यात्रा के बाद आज सुबह स्वदेश लौट आए। फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की आठ दिवसीय दौरे से लौटे मोदी के स्वागत के लिए इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल एवं कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे में भारत का तीनों देशों के साथ कई महत्वपूर्ण समझौता हुआ जिसमें फ्रांस के साथ हुआ रक्षा और परमाणु समझौता एवं कनाडा के साथ दोनों देशों के बीच करीब चार दशक पहले रुक गये परमाणु सहयोग संबंधों को व्यवहारिक रूप से बहाल करते हुए भारत को अगले पाँच साल में 3175 टन यूरेनियम की आपूर्ति करने का समझौता प्रमुख रहा।