बिलासपुर । बिलासपुर मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवटाडीह टाँगर में सरपंच सचिव और सरपंचप्रतिनिधि द्वारा मवेशियो को काँटा तार में बंधक बनाकर रखा गया है जिसमे मवेशियो की हालत बत से बत्तर हैं आये दिन मवेशियो की जान जा रही हैं मवेशियो को कीचड़ में रखा गया हैं।
मवेशियो को बैठना रहना पड़ रहा हैं चारे और पानी भी की कोई वेवस्था नही की गई हैं जिसके कारण एक गाय की मौत हो गई ग्रामीडो ने बताया कि यहाँ हमेशा एक दो मवेशियो की भूख प्यास से मौत हो जाती हैं। सरपंचप्रतिनिधि मुरारी साहू सरपंच अंगन बाई और सचिव देवेंद्र पटेल की ये सब करतूत हैं।
जिनके वजह से आये दिन मवेशियो की जान जा रही हैं इस विसय में मस्तुरी सीईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरपंचप्रतिनिधि और ग्रामीडो ने अगर मवेशियो को काटे तार में घेर कर रखा हैं तो उन्हें हम कुछ नही कर सकते तो क्या मवेशियो को यू ही मरने दिया जाय।
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गौठान में मवेशियों की जा रही जान
आपके विचार
पाठको की राय