भोपाल |भोपाल होकर आने-जाने वाली 14 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिसके बाद एक सप्ताह तक यूपी, मुंबई और हैदराबाद जाने वाले रेल यात्रियों को दिक्कत होगी।
डीआरएम ऑफिस के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य चौंराह-पोखरयां-मलासा स्टेशनों पर चल रहा है। करीब 19.10 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम होना है।
रेल मंत्रालय ने इस कारण कुछ रेल गाड़ियों को निर्धारित समय तारीख को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते अगले एक सप्ताह तक मुंबई, यूपी और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।