नई दिल्ली । क्रेडिट कार्ड का खो जाना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या होती है। बहुत लोगों को जानकारी भी नहीं होती है कि क्रेडिट कार्ड खोने के बाद इसके दुरुपयोग को कैसा रोका जाए और यदि गलत इस्तेमाल होता है तो मुआवजे का दावा कैसे कर सकते हैं। इस सभी समस्याओं के निवारण की जानकारी हम आपको इस खबर में देने जा रहे हैं। 
क्रेडिट कार्ड खोने के बाद क्या करना चाहिए:
सबसे पहले अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर कार्ड ब्लॉक कराएं।
कार्ड पर अपना पिन लिखकर नहीं रखें और ना ही किसी से साझा करें।
बैंक को जानकारी देने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं और इसकी कॉपी अपने पास रखें।
मुआवजे का दावा कैसे करें:
क्रेडिट कार्ड खो जाने पर सबसे पहले इसका सबूत देना होगा।
अगर कार्ड खोने का सबूत नहीं है तो बैंक मुआवजे की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएगा।
कार्ड के खो जाने की जानकारी तुरत बैंक को दें और इसे ब्लॉक करवा दें।
इससे कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की संभावना बेहद कम हो जाती है।
इन सभी प्रक्रिया के बाद बैंक मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं। अगर कार्ड खो जाता है तो कार्डहोल्डर को मिलने वाला मुआवजा इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि कार्ड का मिसयूज करने वाले से पैसे वसूले गए हैं या नहीं।
बीमा कवर में होने के कारण आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड का अलग से बीमा करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। हर कार्ड धारक का स्वतः बीमा होता है।