Mugdha-Ravish Divorce: कुमकुम भाग्य से घर-घर पहचान बना चुकीं टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने अपने पति रविश देसाई से अलग होने का फैसला कर लिया है. हाल ही में पोस्ट शेयर कर उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अब उनके रास्ते अलग होंगे. रविश देसाई ने पोस्ट शेयर कर बताया की वो और मुग्धा चाफेकर तलाक लेने जा रहे हैं. शादी के 9 साल बाद दोनों ने एक अच्छे मुकाम पर ये रिश्ता खत्म कर दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान और हैरान हैं. उनके लिए यह खबर जरूर चौंकाने वाली है. दोनों की मुलाकात 2014 में 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई थी.
सेट पर हुआ था प्यार
एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई दोनों ने अपने अलग होने की पुष्टि की है, जिससे उनकी नौ साल की शादी खत्म हो गई है. दोनों की मुलाकात 2014 में 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में प्यार में बदल गई. उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की थी. अब, कई साल साथ बिताने के बाद, इस जोड़े ने साझा किया कि वे एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.
झूठी अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह
रविश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान शेयर करते हुए लिखा, 'काफी विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद, मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है ताकि हम अपनी-अपनी राहें चुन सकें, यह एक साल से ज्यादा हो गया है. हमने एक खूबसूरत यात्रा साथ बिताई है. जिसमें प्यार, दोस्ती और सम्मान शामिल है और यह हमेशा हमारे जीवन का हिस्सा रहेगा. हम अपने शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहानुभूति और समर्थन दें और हमें ठीक होने के लिए थोड़ा स्पेस दें. प्लीज किसी भी झूठी कहानियों और बयानों पर विश्वास न करें. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'
बता दें कि मुग्धा चापेकर को सबसे ज्यादा 'कुमकुम भाग्य' टीवी शो में प्राची मेहरा कोहली की भूमिका के लिए जाना जाता है. उनके ऑन-स्क्रीन जोड़ीदार कृष्णा कौल, जो रणबीर कोहली की भूमिका निभाते हैं. उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं, रविश देसाई ने कई पॉपुलर शो में काम किया है. उनके काम में 'मेड इन हेवन', 'शी' (सीजन 2) और 'स्कूप' जैसी सीरीज में उल्लेखनीय भूमिकाएं शामिल हैं. उन्होंने टीवी एंथोलॉजी 'ये है आशिकी' में भी काम किया है.