
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में संवाददाताओं से कहा कि वफ्फ बिल मुस्लिम भाइयों के हित में है. विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरे फेसबुक और ट्विटर पर धमकियां जरूर मिल रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. सुरक्षा के पूरी व्यवस्था मेरे साथ है. उन्होंने कहा कि वफ्फ बिल मुस्लिम भाइयों के हित में है. विपक्ष भ्रम फैला रही है. इससे पहले भी शाहीन बाग जैसे कई जगहों पर देश में धरना-प्रदर्शन किया गया, जो विपक्ष की राजनीति थी. इससे किसी मुस्लिम भाई का नुकसान नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही है धमकी
उन्होंने कहा कि उन्हें मोबाइल फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मैसेज भेजकर धमकी दी जा रही है. हुसैन ने कहा कि पार्टी की ओर से वे लगातार वक्फ संशोधन विधेयक के फायदे को लेकर लोगों, खासकर मुसलमानों के बीच अपनी बात मजबूती से रख रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे ऐसी धमकियों से नहीं डरते और अपना कदम जारी रखेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की तरह विपक्षी दल वक्फ संशोधन विधेयक पर भी मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. हुसैन ने कहा कि विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वे फिर से वक्फ विधेयक पर पूरे देश में दुष्प्रचार कर रहे हैं, जैसा उन्होंने सीएए के मामले में किया था.
मुस्लिम बीजेपी के साथ, बिहार चुनाव में होगी जीत
उन्होंने विधेयक को गरीब मुसलमानों के हित में बताते हुए कहा कि इससे वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जे खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. भाजपा नेता ने दावा किया कि इस विधेयक के आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के वोटों में काफी बढ़ोतरी होगी क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग भी एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को पूरी तरह पढ़ने और समझने की जरूरत है. विपक्ष सियासत कर रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से ऊपर सीट नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिलेगा. फिर से हम सरकार बनाएंगे. इसमें कोई शंका नहीं है.