नई दिल्ली। उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआइ) ने नौ क्षेत्रों के 75 उत्पादों की पहचान की है। उसका मानना है कि इन उत्पादों का निर्यात बढ़ाने से भारत साल 2027 तक 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया जा सकत है। इनमें कृषि और खनिज क्षेत्र भी शामिल हैं। इतना ही नहीं पीएचडीसीसीआइ ने इन 75 उत्पादों के लिए अमेरिका और यूरोप समेत कई बाजारों की पहचान भी कर ली है।
उद्योग संगठन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि साल 2027 तक 750 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, मेक्सिको और आस्ट्रेलिया जैसे बाजारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। चिह्नति किए बाजारों में रूस, बांग्लादेश, वियतनाम, नेपाल, ब्राजील, पोलैंड, इटली और थाइलैंड भी शामिल हैं।
750 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य
आपके विचार
पाठको की राय