तूतीकोरिन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए टीकाकरण ही एकमात्र दवा है। तमिलनाड मर्केटाइल बैंक के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद ना केवल लोग नियमित रूप से अपने आफिस जाने में सक्षम हो सकेंगे बल्कि व्यवसायी अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकेंगे। किसान भी नियमित रूप कृषि गतिविधियों में भाग लेकर अर्थव्यवस्था को गति दे सकेंगे। उन्होंने कहा, 'देश में टीकाकरण कार्यक्रम सुचारु रूप से चल रहा है और अब तक 74 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण ही एकमात्र दवा है जो ना केवल वायरस से लड़ने में सक्षम है बल्कि अर्थव्यवस्था को तेज गति से आगे बढ़ा सकता है।'
बता दें कि रविवार को तमिलनाडु में लगभग 20 लाख लोगों को टीका लगाया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि हम सभी लोग तीसरी लहर नहीं आने की प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि अगर ऐसा होता है तो हमें अस्पतालों के बारे में सोचना होगा। अगर पर्याप्त मात्रा में अस्पताल हैं तो हमें देखना होगा कि क्या वहां पर आइसीयू है। और अगर आइसीयू है तो क्या वहां आक्सीजन सपोर्ट है। इन सभी सवालों के लिए मंत्रालय ने एक योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ उठाकर अस्पतालों को अपग्रेड किया जा सकता है।
अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए टीकाकरण ही दवाः निर्मला सीतारमण
आपके विचार
पाठको की राय