नई दिल्ली। तनावभरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर प्रकृति से मिलना बेहद जरूरी है। हिमालय क्षेत्र में जाकर प्रकृति को स्पर्श करने की इच्छा सभी की रहती है, लेकिन बजट आड़े आ जाता है।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC आपके लिए एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आप कम बजट में पूर्वी हिमालय क्षेत्र की यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इस खबर में इस टूर पैकेज की सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
इस टूर पैकेज का नाम है हिमालयन गोल्‍डन ट्राइएंगल टूर (HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE TOUR), जिसका कोड है EHH11। इस पैकेज के तहत दार्जिलिंग (DARJEELING), गंगटोक (GANGTOK), कलिम्पोंग (KALIMPONG) और न्यू जलपाईगुड़ी (NEW JALPAIGURI) की यात्रा पांच रात और छह दिन में कराई जाएगी। यात्रा की शुरुआत 17 सितंबर 2021 से होगी।