मुंबई: उपभोक्ता टिकाऊ, औषधि तथा बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 46 अंक से अधिक बढ़कर 28,121.89 अंक पर बंद हुआ. इस बढ़त के साथ ही दो महीने में पहली बार शेयर बाजार बेहतर सप्ताहिक लाभ के साथ बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.65 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 8,513.80 अंक पर बंद हुआ. गुरूवार को आयी तेजी के बाद बाजार में सकारात्मक माहौल दिखा. रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में अचानक 0.25 प्रतिशत की कटौती से कल बाजार में जोरदार तेजी आयी. यह तेजी किसी एक दिन में पांच साल की सबसे बड़ी रही. हालांकि, वैश्विक रूख कमजोर रहा.
देश का व्यापार घाटा दिसंबर में 10 महीने के निम्न स्तर पर जाने तथा नीतिगत ब्याज दर में कटौती से धारणा मजबूत रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों की अच्छी लिवाली से भी बल मिला.
हालांकि कुछ बैंक शेयर विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मुनाफावसूली देखी गयी. टीसीएस के तिमाही नतीजे में हल्की गिरावट के बाद आईटी तथा प्रौद्योगिकी शेयरों में भी नरमी रही.
सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंय इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, डा. रेड्डीज, सिप्ला तथा भेल में तेजी से सेंसेक्स में मजबूती आयी और यह लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला और एक समय 28,000 अंक के नीचे 27,945.31 अंक पर आ गया. हालांकि, बाद में इसमें सेंसेक्स में तेजी लौट आयी और यह 46.34 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 28,121.89 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 728.73 अंक का उछाल आया था. समाप्त हो रहे इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिलाकर 663 अंक की बढ़त रही. 31 अक्तूबर के बाद यह पहला मौका है जब बाजार अच्छी सप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ है. बोनांजा पोर्टफोलियो के एसोसिएट कोष प्रबंधक हिरेन ढाकन ने कहा कि आज बाजार सीमित दायरे में रहा. रिजर्व बैंक की ब्याज दर में कमी का उद्योगों की आय पर पड़ने वाले असर को लेकर बाजार अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी है.
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी. सिंगापुर, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया तथा जापान के प्रमुख सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.20 प्रतिशत बढ़ा.
यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रूख देखने को मिला.सेंसेक्स के तीस शेयरों में 18 लाभ में रहे जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गयी.लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा (2.88 प्रतिशत), कोल इंडिया (2.55 प्रतिशत), एचयूएल (2.28 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.10 प्रतिशत), भेल (2.05 प्रतिशत), सेसा स्टरलाइट (1.63 प्रतिशत), सिप्ला (1.47 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (1.30 प्रतिशत) शामिल हैं.
वहीं दूसरी तरफ हिंडाल्को (2.40 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.89 प्रतिशत0, हीरो मोटो कार्प (1.81 प्रतिशत), एसबीआई (1.39 प्रतिशत) तथा टाटा मोटर्स (1.29) में गिरावट दर्ज की गयी.
सेंसेक्स 46 अंक मजबूत, दो महीने में सबसे बड़ा सप्ताहिक लाभ
आपके विचार
पाठको की राय