मुंबई :बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'शोले' जल्द ही एक नए अंदाज में  रिलीज़ होने वाली हैं। जी हां बच्चों के चैनल पोगो और कार्टून नेटवर्क के प्रोडूसर्स टर्नर इंटरनैशनल इंडिया ने जी पी सिप्पी की 1975 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को नए रूप में पेश करने के लिए शरद देवराजन की अगुआई वाली ग्राफिक इंडिया से हाथ मिलाया है। हालांकि इस बार यह बच्चों के लिए पेश की जाएगी और एनीमेटेड टेलीफिल्म के रूप में होगी। इस शृंखला की पहली कड़ी चैनलों पर गणतंत्र दिवस के दिन दिखाई जाएगी।

खबर है कि टेलीफिल्म शोले एडवेंचर्स पुरानी कहानी को ही लेकर आगे बढ़ेगी, हालांकि इसके तीन मुख्य किरदार जय (अमिताभ बच्चन ), वीरू (धर्मेंद्र) और बसंती (हेमा मालिनी) की उम्र 10 साल होगी लेकिन ठाकुर और खलनायक गब्बर सिंह अपनी मूल उम्र में ही नजर आएंगे। 

किड्स, साउथ एशिया, टर्नर इंटरनैशनल इंडिया के कार्यकारी निदेशक और नेटवर्क प्रमुख कृष्णन देसाई कहते हैं, 'हमें मालूम है कि यह संपत्ति अपने आप में बेहद खास है और इसके जादू को दोबारा पैदा करना काफी मुश्किल काम है। मैं जानता हूं कि इसमें जोखिम भी है। लेकिन हम (टर्नर) हमेशा ऐसे ही काम करना चाहते हैं जो अलग हों और खासतौर पर बच्चों के लिए हो।'