नई दिल्ली: बॉलीवुड की गलियों में यह खबरें आ रही थी कि किंग खान शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। साथ में यह भी चर्चा चली थी कि 'धूम सीरीज' की फिल्म से आर्यन बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं।

लेकिन इन सभी अटकलों पर फिलहाल पापा शाहरुख खान ने फुल स्टॉप लगा दिया है। कल हुए 'लाइफ ओके' के स्क्रीन अवॉर्ड में किंग खान अपने फुल फॉर्म में थे।

उन्होनें अपने गानों पर आलिया भट्ट और हेमा मालिनी को भी अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान नचाया। उन्होनें इस दौरान मीडिया से बात करने के लिए भी समय निकाला।

जब उनसे आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सवाल पूछा गया तो किंग खान का साफ कहना था कि आर्यन अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे। शाहरुख के मुताबिक ''आर्यन को अभी अपनी पढ़ाई पूरी करनी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह बॉलीवुड में आने के बारे में फैसला करेंगे।''

शाहरुख ने आगे कहा ''आर्यन अभी सिर्फ 18 के हुए हैं, उसे अभी बॉलीवुड में आने से पहले बहुत तैयारी करनी है।''