नयी दिल्ली: निवार्चन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावों की घोषणा कर दी है। दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान 7 फरवरी को होगा और मतगणना 10 फरवरी को होगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवी संपथ, एचएस ब्रह्मा और नसीम जैदी ने यह घोषणा यहां सोमवार को प्रेस वार्ता में की। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली में चुनाव सबसे सरगर्म होंगे क्योंकि सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के हेडक्वार्टर दिल्ली में हैं।

चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी और मतदान 7 फरवरी को होगा। इस प्रकार प्रचार के लिए राजनैतिक दलों को महज 25 दिनों का ही समय मिला है। एक सवाल के जवाब में निर्वाचन आयुक्त ब्रह्मा ने  कहा कि दिल्ली में छोटी छोटी विधानसभा सीटें हैं और फिर दिल्ली में पिछले एक माह से प्रचार चल ही रहा है इसलिए इसमें ज्यादा समय देना उचित नहीं समझा गया।

मुख्य आयुक्त संपथ ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो रही है इसलिए उससे पहले यहां निर्वाचित सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श संहिता का बहुत सख्ती से पालन करवाया जाएगा और उसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वोटरों को वोटिंग मशीन में नोटा का विकल्प मुहैया करवाया जाएगा।

ब्रह्मा ने कहा कि उम्मीदवार अपना नामांकन ध्यान से भरें और उसमें कोई खाना खाली न छोडें। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऐसा करने वाले का नमांकन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बोगस वोटरों की समस्या को सुलझा लिया गया है और किसी भी फर्जी वोटर को मतदान में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम-
 
अधिसूचना: 14 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख: 21 जनवरी
नामांकन की जांच: 22 जनवरी
नाम वापस लेने की तारीख: 24 जनवरी
मतदान: 7 फरवरी
मतगणना: 10 फरवरी
कुल सीटें: 70
अजा: 12
मतदाता:  1.30 करोडम्
मतदान बूथ: 11763

उपचुनाव: आयोग ने इसके साथ ही प. बंगाल के बनगांव संसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है। वहीं महाराष्ट्र और गोवा समेत छह राज्यों में छह विधानसभा सीटों पर उचचुनाव घोषित किए गए हैं। ये सीटें विभिन्न कारणों से खाली हुई हैं। इन सीटों पर 13 फरवरी को चुनाव होगा।