मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रूझान और घरेलू स्तर पर औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के उम्मीद के अनुरूप आकंडे आने की उम्मीद में कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी समूह में हुई लिवाली के बल पर सोमवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेेंसेक्स 126.89 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत बढ़कर 27585.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 38.50 अंक यानि 0.46 प्रतिशत की बढ़त लेकर 8300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8323 अंक पर रहा।

शुरूआती कारोबार में करीब 65 अंकों की बढ़त के साथ 27523.86 अंक पर खुले सेंसेक्स पर विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमत गिरने से तेल एवं गैस समूह में हुई बिकवाली से दबाव देखा गया और बीच सत्र बाद यह 27323.74 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। हालांकि दिसंबर 2014 में खुदरा महंगाई के और नरम पड़ने के आंकड़े आने की उम्मीद में हुई लिवाली से इसमें तेजी लौटी और 27620.66 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 27458.38 अंक के मुकाबले 126.89 अंक बढ़कर 27585.27 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी सात अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8291.35 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 8245.60 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया लेकिन बीच सत्र बाद हुई लिवाली के बल पर यह 8332.60 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस के 8284.50 अंक की तुलना में 38.50 अंक चढ़कर 8323 अंक पर रहा।

बड़ी कंपनियों की ही तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर दिखा। बीएसई का स्मालकैप 93.16 अंक ऊपर 11291.50 अंक पर और मिडकैप 60.17 अंक मजबूत होकर 10486.18 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3024 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमेंसे 1649 फायदे में और 1257 नुकसान में रहे जबकि 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रूख रहा। अमरीकी बाजार गिरावट पर रहे वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54 प्रतिशत चढ़ गया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 0.45 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत फिसले।

लिवाली की बदौलत ऑटो, हेल्थकेयर, पावर, बैंकिंग, टेक, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुुड्स समूह के शेयरों में 0.06 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत तक की तेजी रही वहीं बिकवाली होने से रियल्टी, पीएसयू, तेल एवं गैस और धातु समूह के शेयर 0.03 प्रतिशत से लेकर 1.68 प्रतिशत तक टूटे। इस दौरान उपभोकता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान से सबसे अधिक 3.84 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस एवं एलएंडटी के शेयर भी 1.21 प्रतिशत से 2.29 प्रतिशत तक मजबूत रहे।

इनके अलावा बढ़त पर रहने वाली कंपनियों में सन फार्मा 0.77 प्रतिशत, टाटा पावर 0.56 प्रतिशत, विप्रो 0.51 प्रतिशत, आईटीसी 0.35 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.18 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 0.1। प्रतिशत शामिल रहीं। इसके विपरीत कोयला खनन क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया के शेयरों को 4.54 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टीसीएस, मारूति, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, सेसा स्टरलाइट, ओएनजीसी, रिलायंस, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और हिंडाल्को ने 0.0। प्रतिशत से 2.55 प्रतिशत के नुकसान उठाया।